Untitled Document
 
 

स्‍व० डा० म्रदुला कम्बोज का जीवन परिचय


फातिमा हास्पिटल की चिकित्साधीक्षिका एवं प्रमुख स्त्रीरोग विषेशज्ञ का दिनांक 08.01.2015 दिन बृहस्पतिवार को उनके निवास स्थान पर लखनऊ में निधन हो गया।

वह अपने पीछे पति, दो पुत्रियाँ तथा पौत्र एवं पौत्रियों समेत फातिमा हास्पिटल परिवार तथा हजारों कृतज्ञ महिलाओं को छोड़ गई।

श्रीमती डा0 कम्बोज का जन्म 10.04.1946 को पष्चिमी उत्तर प्रदेष के पिलखुआ कस्बे में हुआ था। बचपन से ही मेधावी तथा तीव्र बुद्धि छात्रा के रूप में उन्होंने अपने चिकित्सक पिता तथा ग्रहणी माता के साये में पलकर पहले कस्बे में फिर कालेज दिल्ली से षिक्षा ग्रहण की और सन् 1962 में आगरा के एस0एन0 मेडिकल कालेज में प्रवेष किया एम0बी0बी0एस0 तथा एम0एस0 की डीग्री हासिल कर, विवाहोपरान्त लखनऊ आगई तथा फातिमा हास्पिटल लखनऊ से सन् 1972 से जुड़ गई।

वह लखनऊ ही नहीं उत्तरप्रदेष के विभिन्न जिलों के मरीजों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय थी। साथ ही साथ महिला चिकित्सकों के व्यवसायिक संगठनों में भी उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता था।

डा0 श्रीमती कम्बोज इस हास्पिटल के प्रारम्भिक दिनों से इससे जुड़ी तथा चंद डाक्टरों तथा आदरणीय सिस्टरों के प्रयास से इसे स्थापित किया। वह अस्पताल के विकास तथा प्रयास की एक स्तम्भ थी।

इनके योगदान के लिये इतना ही कहना पर्याप्त होगा कि उन्होंने पहली पीढ़ी की बालिकाओं को जन्म दिलवाया उनकी दूसरी पीढ़ी की संतानों को जन्म दिलाकर उन्हें दादी, नानी बनवाया और अधिक आयु होने पर उन्हीं के महिला रोगों का उपचार किया।

वह एक कुषल महिला सर्जन थी तथा अपने लम्बे व्यवसायिक जीवन में दर्जनों नई महिला चिकित्सकों को अपने अनुभव का लाभ देकर सफल प्रैक्टिीषनर बनाया।
ऐसी सरल, कर्मठ, निश्काम योगिणी को हामारा सत् सत् नमन।

ईष्वर उनकी आत्मा को षान्ति दे।


 
 
Untitled Document
 
   
© 2014-15, Fatima Hospital, Lucknow. All rights reserved.
Developed & Maintain By: Allusion Technologies